भारतीय सेना - कविताएं

रचनाकार- जयति जैन
विधा- कविता
*** अपने खून के बदले मां बेटी को बचाउगां
भक्षक को मार मैं रक्षक कहलाऊगां !
तोड़ कर रख दुंगा आंचल छूने वाले हाथों को
अपने खून से जमीं पर लकीर
खीच जाउगा ***
देश के वीरो की गाथा तुमको आज
सुनानी है,
याद करो फ़िर से उन शहीदो की
कुर्वानी है !
एक वीर जब बोर्डर पर लडने जाता है
छोड़के रिश्ते नाते अपना फर्ज निभाता है !
धरती मां की रक्षा खातिर सालों
तैयारी करता है
फर्ज निभाने का निश्चय कर सेना में भर्ती होता है
बीवी बच्चे और मां बाप रो-रो कर समझाते
हैं
आंगन सूना कर जा रहे बेटे को रोक नहीं पाते हैं
सिर पर कफन बांध बेटा यारों से रुसवा हो जाता है
भारत के गौरव हिमालय को झुकाना नहीं चाहता है
सियाचिन का नाम है ऊँचा देश की ढाल कहाता है
माइनस सत्तर डिग्री पर जवान वहा अपनी
हड्डी गलाता है
आये दिन बोर्डर पर कई जवान मरते है
राजनीति के दाव पेंच भारी भरकम चलते हैं
वीरान हो गया घर उसका किसी को ना ये
दिखता है
घर का इकलौता चिराग जब अपनों से छीनता है
दोनों हाथ खाली, ना बिंदिया और है बिखरे बाल
शहीदो की पत्नियों का सूना होता रोज़ श्रंगार
आंगन में बच्चे चीख चीख कर पूछते हैं
सबके बापू आ गये मेरे क्युं नहीं लौटते हैं
शहीदो की मौत पर हम दो दिन शोक मनाते
हैं
फर्क नहीं पडता किसी को सोच लौट आते
हैं
सियासत को लहु पीने की लत हो
गयी है
तभी फ़ौजी की जान
सस्ती हो गयी है !
हमे फर्क पडता है ये आक्रोश जताना है
हर भारतीय फ़ौजी है दुनिया को दिखलाना
है !
—————————————————–

2
मुक्तक
" उस नज़र को झुका के ही मानेगें हम
जिस नजर ने धरती माँ पर आँख उठायी है
अपनी ताकत से सर कुचल देंगे हम
आखिरी सांस तक अब ये सौगंध खायी है "
कविता-
बहुत धोका खा चुके और नहीं खायेगें हम
देश के लिए अमर बलिदानी बन जायेंगे हम !
जिंदगी का हर रूख बदलकर रख देंगें हम
वक्त की आवाज के साथ जुड़ते चलेगे हम !
उठी जो कहर की नज़र ए मेरे वतन तुझ पर
उस नज़र को मिटटी में मिलाकर ही मानेगें हम !
जो कदम ग़ैर का होगा निशाँ तक मिटा देंगे हम
दीवार आयेगी उसे ठोकरों से गिराते जायेगे हम !
हरगीज मिटने नहीं देगें अपनी आजादी को हम
संगीन पर रख माथा शहीद होते जायेगें हम !
अलग नाम – धर्म कुछ भी हो पर एक है हम
दिल से दिल की जोत जलाते ही जायेंगे हम !
जब तक साँस रहेगी देश के लिए जियेगें हम
जन्म लिया इस माटी में पूजेंगे इसे हम !
हम सब पर है उपकार तेरा, ऐ-धरती माँ
हर डाल के फूल तेरी पूजा में लायेगे हम !
——-----------------------------------------------

लेखिका- जयति जैन (नूतन) 'शानू'……. रानीपुर
झांसी

No comments:

Post a Comment