शाकाहारी हैं तो...चान्दी के वर्क वाली कोई भी वस्तु मत खायें



यदि आप जान जाएंगे तो मेरा विश्वास है कि आप चांदी का वर्क लगी मिठाइयां खाना छोड़ देंगे। आपको बताते हैं कि चांदी का वर्क कैसे तैयार किया जाता है। हांलाकि चांदी का वर्क वास्तव में शुद्ध चांदी का होता ही नहीं है बल्कि एल्मीनियम जैसी किसी चमकीली धातु से बनाया जाता है। चांदी का वर्क बनाने के लिए  गाय को मारा जाता है और उसके पेट से आंत निकालकर उसके अंदर चमकीली चांदी जैसी धातु का टुकड़ा परत-दर-परत आंत में लपेट कर रखा जाता है, कि उसका खोल बन जाए। 

उसके बाद लकड़ी के हथौड़े से जोर-जोर से पीटा जाता है, जिससे आंत फैल जाती है और और आंत के साथ धातु का टुकड़ा वर्क के रूप में पतला होता चला जाता है। चांदी का वर्क गाय की अांत में ही बनाया जाता है क्योंकि उसकी आंत पीटने पर फटती नहीं है। चांदी के वर्क बनाने के लिए हर वर्ष 116000 गायों की हत्या की जाती है। बाबा रामदेव ने तो चांदी के वर्क पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। चांदी के वर्क के बारे में लखनऊ के  इंडियन इंस्टीटय़ूट आफ टाक्सकोलॉजी रिसर्च (आईआईटीआर) के अध्यनन के मुताबिक बाजार में उपलब्ध चांदी के वर्क में निकल, लेड, क्रोमियम और कैडमियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। इसको खाने से कैंसर जैसे घातक रोग हो सकता है।

लेकिन हम इतने शर्म-निर्पेक्स हैं कि हममे से कइयो को कुछ पता होते हुए भी वर्क वाली मिठाइयो का सेवन कर.गौहत्या बढ़ाने का पाप कर रहे हैं....
आप सब से एक नम्र निवेदन : सभी गौ रक्षक, गौ प्रेमियों आओ हम सब कसम खाये की हमारे घर पर चाँदी के वर्क लगी मिठाई या कोई अन्य खाने की वस्तु को ना हम आपने घर पर लायेगे और ना ही किसी को उपहार में देंगे हमें चाँदी जैसी चमकीली धातु वाले वर्क की लगी मिठाई ना हम खायेगे और ना ही आपने परिवार, सगे सबंधियो एवं मित्रो को खाने देगे .... जिस दिन से हम ये करने लगेगे आप देख लेना 3०-40% बुचड खाने बंद हो जायेगे ...... चाँदी वर्क बनाने के लिए भारत मे हर साल एक लाख सोलह हजार गयो का क़त्ल किया जाता हे ......

No comments:

Post a Comment